
पुलिस ट्रांजिस्ट हॉस्टल का भी किया लोकार्पण
रायपुर, 27 जनवरी 2014
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां राजधानी रायपुर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके बच्चों के लिए पुलिस लाइन में पुलिस पब्लिक स्कूल और पेंशनबाड़ा में पुलिस अधिकारियों के ठहरने के लिए नये पुलिस ट्रांजिस्ट हॉस्टल की सौगात दी। पुलिस पब्लिक स्कूल का निर्माण दो करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से किया गया है, जबकि पुलिस ट्रॉजिस्ट हॉस्टल का निर्माण छह करोड़ 23 लाख 94 हजार रूपए की लागत से हुआ है।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारियों और जवानों के ठहरने के लिए एक सर्वसुविधायुक्त ट्रॉजिस्ट हॉस्टल की जरूरत थी। आज इस हॉस्टल का लोकार्पण हुआ है। इसमें पुलिस अधिकारियों के ठहरने की अच्छी व्यवस्था है। स्थानांतरण पर आए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवास के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी। इस हॉस्टल के निर्माण से उनकी यह चिंता दूर हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि तीन मंजिला इस ट्रॉजिस्ट हॉस्टल का निर्माण 2542.32 वर्ग मीटर में हुआ है। इसमें पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था है। इसके प्रथम तल में सेमीनार कक्ष, भोजन कक्ष, भंडार कक्ष, वॉशिंग रूम, आंगतुक कक्ष और स्वागत कक्ष है। द्वितीय और तृतीय तल में 14-14 आवासीय कक्ष है। इसी तरह पुलिस लाइन स्थित पुलिस पब्लिक स्कूल भवन का निर्माण 6728.61 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया गया है। यह चार मंजिला भवन है। इसमें 15 क्लास रूम, प्रतीक्षालय, मीटिंग हॉल, सेमीनार हॉल, कार्यालय कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, स्टॉफ रूम, कॉमन रूम, केटलॉक रूम, रीडिंग हॉल, कम्प्यूटर कक्ष और यूटिलिटी हॉल की सुविधा हैं।
इन भवनों के लोकार्पण अवसर पर कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, मुख्य सचिव श्री सुनिल कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री रामनिवास सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।