
जांजगीर-चाम्पा। शैक्षणिक भ्रमण एक ऐसा अनुभव है जो छात्रों को कक्षा से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया के अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है. उक्त बातें हायर सेकेण्डरी स्तर के विद्यार्थियों को राज्य के बाहर क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र भुनेश्वर उड़ीसा रवाना करने पी.एम.श्री सेजेस क्रमांक-1 जांजगीर से हरी झण्डी दिखाते वक्त भाजपा नेता इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही। उन्होने आगे कहा इस तरह की शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों मे ज्ञानवर्धन, व्यवहारिक अनुभव, सामाजिक कौशल विकास, स्वतंत्रता और आत्म निर्भरता और मूल्य शिक्षा का विकास करना है। इंजीनियर पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियों को उत्साहपूर्वक ज्यादा से ज्यादा जानकारी अर्जित करते हुए उनको यात्रा की शुभकामनाएं दिये साथ ही साथ बस ड्राइवर और कन्डक्टर को सुरक्षित वाहन चलाने की हिदायत दी। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, प्रभाकर तिवारी सहित भ्रमण प्रभारी प्रदीप शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्रीमती मंजुला पाण्डेय व्यायाम शिक्षक, अमित गौरहा भृत्य आत्मानंद सहित यात्रा मे शामिल विद्यार्थी युवराज चैबे, अमन बानी, संतोषी धीवर, श्रुति साव, माधुरी आर्य, दिव्या गढ़ेवाल, शुभम दिवाकर, हरीश चैहान, करण बंजारे, रागिनी धिवर उपस्थित थे।




