
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ की बैठक 7 दिसंबर 2025 को दोपहर में बिसाहू दास महंत गार्डन जांजगीर के परिसर स्थित बापू की कुटिया में संघ के जिला अध्यक्ष संतोष राठौर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 17 दिसंबर को “पेंशनर डे” के अवसर पर आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में रायगढ़ जाने की रूप रेखा तैयार की गई। साथ ही जिला सचिव केसी राठौर का जन्म दिवस भी मनाया गया।
बैठक जलपान के बाद संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष आरके थवाईत, प्रांतीय पदाधिकारी कविता तिवारी, सुरेंद्र सिंह राठौर, जिला संरक्षक डीएल कटकवार, विनीत सालोमन, अशोक राठौर 2, कोषाध्यक्ष डीएन देवांगन, गणेश राम सूर्यवंशी, नवल कुमार यादव, सत्यनारायण देवांगन, सुशील कुमार पाण्डेय, देवी सिंह ठाकुर, जे राय, इंजीनियर आरके साहू, शिव कुमार थवाईत, केपी पाण्डेय, डीपी राठौर, इंजीनियर देवीप्रसाद राठौर, विश्वनाथ सिंह बैस, नंदकिशोर मिश्रा, प्रदीप कुमार तिवारी, अमृत लाल राठौर, बीपी थवाईत, जिला मुख्य संरक्षक आरएस राठौर, इंजीनियर आरपी सराफ, भगवंतीन साहू, विश्राम सिंह राठौर, विजय कुमार राज, अशोक राठौर 1, गोपाल राठौर, परदेशी राम सूर्यवंशी, भूपल प्रसाद राठौर, ब्यासनारायन दुबे, इंजीनियर बद्रीविशाल निर्मलकर, इंजीनियर चंद्र कुमार साहू, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रहास सिंह कछवाहा शामिल हुए। बैठक में पेंशनर डे प्रांतीय सम्मेलन में रायगढ़ जाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष आरके थवाईत द्वारा अधिक से अधिक संख्या में रायगढ़ जाने तथा आगामी फरवरी माह में हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए इच्छुक साथियों से उन्हें सहमति देने सहित संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर डीपी राठौर को नामांकित करने की सहमति चाही गई, जिसका सर्वसम्मति से समर्थन किया गया। बैठक के बाद जिला सचिव केसी राठौर एवं साथी विजय कुमार राज को उनके जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर केसी राठौर की धर्म पत्नी लक्ष्मी बाई राठौर सहित बेटा बहु, बेटी दामाद और उनके निकटतम परिजन, स्नेहीजन भी उपस्थित रहे।




