
T.S.Singh Dev
अम्बिकापुर
कांग्रेस की संभागीय बैठक कल 30 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में रखी गई है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांग्रेस की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी। बैठक में 31 जनवरी को होने वाले आर्थिक नाकेबंदी की रणनीति तैयार होगी। सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सरगुजा संभाग अंतर्गत जषपुर, कोरिया, सूरजपुर व बलरामपुर के समस्त जिला एवं ब्लाॅक अध्यक्ष महामंत्री एवं पदाधिकारियों सहित समस्त विधायकों, पूर्व सांसद, विधायक, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों, पार्षदों, कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, सेवादल के पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।