
सूरजपुर 08 जुलाई 2014
कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में दूर दराज से आये ग्रामीणो एवं नगरीय क्षेत्र के 90 लोगों ने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जी.आर.चुरेन्द्र के समक्ष अपनी आवश्यकताओं एवं समस्याओं को बताया। जिस पर सूरजपुर जिले में पहली बार कलेक्टर जनदर्शन में आम जनता से रूबरू होते हुए ग्रामीणों को उसका शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिये तथा जनदर्शन आवेदनों से संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री जी.आर.चुरेन्द्र के समक्ष शा.पू.मा.शाला जुड़वानी सूरजपुर के प्रधान पाठक नंद किशोर तिवारी का समयमान वेतन वृद्धि की राशि देयकों का भुगतान नही होना बताया। ग्राम पलमा के सुखमसाय रजवार ने हल्का पटवारी द्वारा उल्लंघन करते हुए भू-राजस्व अभिलेखों का सुधार नही किया गया है। ग्राम मोरगी प्रतापपुर के शिवप्रसाद ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया है। ग्राम खरसुरा सूरजपुर के रमेश कुमार ने बंद विस्तार गली खुलवाने हेतु, ग्राम रूनियाडीह सूरजपुर के विनोद ने राशन कार्ड सत्यापन के लिए, ग्राम धरती पारा भैयाथान के
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एम.एल.घृतलहरे, परियोजना निदेशक श्री लेयोस कुजूर, परियोजना प्रशासक आर.के.शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. ताम्रकर, सहायक आयुक्त श्री संजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निशा मिश्रा, एस.डी.एम. जे.आर.भगत, डिप्टी कलेक्टर के.पी. साय, श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद प्रकाश एक्का, साक्षर भारत के नोडल अधिकारी अजय मिश्रा, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जिलाधिकारी एवं निर्माण एजेंसी आदि उपस्थित थे।