
सरगुजा
अम्बिकापुर मनेन्द्रगढ़ मार्ग में महावीरपुर से लगी रेल लाइन में आज ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई, युवक की पहचान नवीनकुमार अग्रवाल धौरपुर निवासी के रूप में हुई है, रेलवे पुलिश व जयनगर पुलिश दोनों ने ही मौके पर पहुच कर परिजनों को घटना की सूचना दी,युवक की मौत संभवतः शहडोल अम्बिकापुर ट्रेन की चपेट में आने हुई है,
अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से महज एक किलोमीटर की दुरी पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई, घटना के बाद स्थानीय लोगो ने पुलिश को घटना की जानकारी दी, पुलिश ने मृतक के जेब से उसका ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया जिससे मृतक की पहचान हो सकी और परिजनों को बुलाकर मृतक के शव को परिजनों को सौपा गया, बहरहाल मृतक की बाइक रेल पटरी के किनारे व्यवस्थित खड़ी मिली जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही, लिहाजा पुलिश मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है,,




