
अम्बिकापुर. सरगुजा के लुण्ड्रा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद सीएम डां रमन सिंह ने अम्बिकापुर से भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए छठ घाट मे संध्या आरती की. दरअसल परसा की सभा के बाद सडक मार्ग से अम्बिकापुर पहुंचे सीएम डां रमन सिंह ने भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह के साथ शंकरघाट के छठ घाट मे संध्या आरती की. इस दौरान सीएम ने छठवर्तियो से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए आशिर्वाद भी मांगा.
खासबात ये है कि जिस शंकर घाट मे सीएम ने आरती की. उसमे कई वर्षो से सामुहिक छठ पर्व मनाया जा रहा है. और सीएम उसी वक्त घाट पर पहुंचे. जब छठवर्ती महिलाएं डूबते सूरज को अर्क दे रहीं थी. और काफी संख्या मे छठवर्ती महिलाएं और श्रद्दालु घाट पर मौजूद थे.
वीडियों