FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने विदिशा जिला मुख्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह में
SHIV RAJ SINGH
ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आव्हान किया कि प्रदेश के विकास के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। जो जहाँ है वहाँ बेहतर काम करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि हर प्रदेशवासी मध्यप्रदेश बनाओ अभियान में सकारात्मक सहयोग करे। साथ ही पेड़ लगाये, पानी बचाये, अपने शहर-गॉव को स्वच्छ बनाये और बेटियों का सम्मान करे। सुशासन प्रदेश सरकार का मूल मंत्र है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध शून्य सहनशीलता की नीति अपनायी जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिये अपने आप को समर्पित करे। प्रदेश में सामाजिक न्याय की धारणा को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। विकास का प्रकाश आम आदमी तक पहुँचे, गरीबों की आर्थिक प्रगति हो इसके लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। आने वाले पाँच साल में प्रदेश का कोई भी गाँव बिना सड़क के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि विदिशा को आदर्श शहर बनाया जायेगा। इसके लिये अलग से सिटी डेव्हलपमेंट प्लान बनायेंगे। भोपाल से विदिशा-सागर गुना औद्योगिक कारीडोर बनाया जायेगा। विदिशा जिले के ऐतिहासिक स्थलों का पर्यटन सर्किट बनाया जायेगा। विदिशा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को बेहतर बनाया जायेगा। विदिशा के स्टेडियम का कायाकल्प कर इसे अखिल भारतीय स्तर का बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शासकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की संख्या बढ़ायी जायेगी। महिला स्व-सहायता समूह को मजबूत बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज विदिशा के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर श्री एम. बी. ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह थे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, एन.सी.सी., स्काउट और गाइड के दलों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। ‘गणतंत्र दिवस अमर रहे” के नारों के बीच हर्ष फायर किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वरिष्ठ नागरिकों का अभिवादन किया।
समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में हैरतअंगेज मार्शल आर्ट, मलखंभ और त्वाईक्वांडो का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस प्रदर्शन की प्रशंसा की। समारोह में विभिन्न शासकीय विभाग
CM SHIV RAJ SINGH IN VIDISHA ,65 REPBULIC DAY
द्वारा आकर्षक झाँकियाँ निकाली गयी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले और व्यायाम प्रदर्शन देने वाले प्रत्येक विद्यालय को एक-एक लाख रूपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती साधना सिंह, जन-प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।