FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
परेड, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट सेवा के लिए दिये पुरस्कार
अम्बिकापुर 26 जनवरी 2014RAMAN SINGH
मुख्यमंत्री डाँ. रमन सिंह ने आज गणतंत्र दिवस पर सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने राज्य की जनता को अपना संदेश दिया। परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वालों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह अम्बिकापुर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विशाल मैदान में आयोजित हुआ। जहां मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक और शानदार मार्चपास्ट परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डाँ. सिंह ने हर्षोल्लास के प्रतीक गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतर आकाश में छोड़े। मुख्यमंत्री ने आम जनता को अपना संदेश दिया। इसके बाद सशस्त्र बल और पुलिस बल के द्वारा हर्ष फायर किया गया और राष्ट्रपति की जय-जयकार के नारे से समारोह स्थल गूंज उठा।
परेड कमाण्डर श्री प्रफुल्ल किस्पोट्टा के नेतृत्व में सीआरपीएफ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगर सैनिक अम्बिकापुर, एन.सी.सी. सीनियर बालक एवं बालिका, एनसीसी जूनियर, सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय सेवा योजना, बालक स्काउट, सेंट जेवियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
AMBIKAPUR 56TH REPUBLIC DAY
जिला पुलिस बैंड अम्बिकापुर, गल्र्स गाईड शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, मणीपुर एवं जिला पुलिस बैंड द्वारा शानदार परेड निकाली गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके साथ फोटो खिचवाई।
पुरस्कार वितरण
परेड के पुरस्कार को तीन वर्गों में बांटा गया था। प्रथम वर्ग मे पहला पुरस्कार सीआरपीएफ, दूसरा पुरस्कार छ.ग. सशस्त्र बल और तीसरा पुरस्कार जिला महिला पुलिस बल को दिया गया। दूसरे खण्ड में पहला पुरस्कार सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, दूसरा पुरस्कार एनसीसी सीनियन वर्ग पी.जी. काँलेज अम्बिकापुर और तीसरा पुरस्कार एनएसएस शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर को दिया गया। तीसरे खण्ड में पहला पुरस्कार कन्या शिक्षा परिसर की गल्र्स गाईड, दूसरा पुरस्कार शासकीय कन्या उमावि अम्बिकापुर की गल्र्स गाइड और तीसरा पुरस्कार उर्सूलाईन उमावि की गल्र्स गाइड को प्रदान किया गया।
AMBIKAPUR 65TH REPUBLIC DAYAMBIKAPUR 65TH REPUBLIC DAY
देश भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम- गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को वसुधैव कुटुम्बकम कार्यक्रम के लिए, दूसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से सैनिक स्कूल को एरोबिक पी.टी. के लिए एवं सेंट जेवियर्स को असमिया छांव नृत्य के लिए और तीसरा पुरस्कार कार्मेल स्कूल को साम्प्रदायिक सौहार्द कार्यक्रम के लिए दिया गया। कन्या शिक्षा परिसर अम्बिकापुर द्वारा छ.ग. की सांस्कृतिक झांकी, होलीक्रास उमावि द्वारा वंदे मातरम् एवं बैण्ड प्रदर्शन, उर्सू लाईन उमावि द्वारा बांस नृत्य, सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा अनेकता में एकता पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
AMBIKAPUR 65TH REPUBLIC DAYAMBIKAPUR 65TH REPUBLIC DAY
मुख्यमंत्री ने निःशक्त बालिका को गले लगाया
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुति के दौरान समावेशी शिक्षा मे अध्ययनरत निःशक्त बालिका कु. उर्मिला सिंह ने मुख्यमंत्री के पास पहॅुचकर उन्हें गुलाब का फूल दिया। अपने पास बच्ची को आते देख मुख्यमंत्री खुद खड़े होकर उसके पास पहॅुचें और उससे फूल लेकर उसे गले लगाया और आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के
CM WITH
बच्चों के द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम के साथ समावेशी शिक्षा, सरस्वती सायकल योजना, विद्युत उत्पादन, 108 संजीवनी एक्सप्रेस, स्कूल जाने इत्यादि पर प्रस्तुत इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिजनों का सम्मान
मुख्य समारोह में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व विभिन्न नक्सल हिंसा में अपनी वीरता का परिचय देते हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों को मुख्यमंत्री ने शाँल व श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री नयन सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती दयामती सिंह, शहीद निरीक्षक श्री
DR RAMAN SINGH
हेमन्त मरावी के पिता श्री रामफल सिंह मरावी, शहीद उप निरीक्षक श्री अगस्तुस कुजुर की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी कुजुर, शहीद प्लाटून कमाण्डर श्री पतरस खलखो की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा खलखो, शहीद आरक्षक श्री सहलु राम भगत के पिता श्री लोभन राम भगत, शहीद उप निरीक्षक श्री संतोष एक्का की माता श्रीमती फुलमतिया बाई तथा शहीद प्रधान आरक्षक श्री रामनारायण सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती शांतिदेवी को मुख्यमंत्री ने शाॅल व श्रीफल से सम्मानित किया।
विभागीय झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र- गणतंत्र दिवस समारोह में विकासात्मक गतिविधियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की गई। झांकी का पहला पुरस्कार संयुक्त रूप से साक्षर भारत कार्यक्रम को साक्षरता मंे उल्लेखनीय उपलब्धियां एवं कृषि विभाग कोे कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीक और यांत्रिकी प्रयोग के लिए, दूसरा पुरस्कार आदिवासी विकास विभाग को विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए और तीसरा पुरस्कार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (जिला पंचायत) को मनरेगा सहित अन्य विभागीय योजनाओं और महिला एवं बाल विकास विभाग को नवाजतन योजना के तहत अतिकुपोषित बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए संयुक्त रूप से दिया गया। समारोह में रेशम विभाग, वन विभाग, केन्द्रीय जेल, उद्यान, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर निगम, लाईवलीहुड, हस्तशिल्प विकास बोर्ड, यातायात पुलिस के द्वारा झांकियां निकाली गई।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारी-कर्मचारी पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न क्षेत्रों और कार्यो में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। शालेय शैक्षणिक क्षेत्र में प्रत्येक चुनौतियों का सरल-सहज प्रतिभा से शैक्षिक गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्राथमिक शाला भिट्ठी कला की प्रधानपाठिका श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव को, गीत, कविताएं एवं साहित्य लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पूर्व मा.शा. डांडकेसरा के शिक्षक पंचायत श्री सत्यजीत पुरकायस्थ को, कम्पाउडर पद के अनुरूप निर्दिष्ट कार्यों के सम्पादन के लिए जिला चिकित्सालय के श्री नवरंग लाल को, कूप विदोहन,
DR RAMAN SINGH
परिवहन, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यों के लिए वन क्षेत्रपाल श्री श्याम सिंह देव को, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के बेहतर संचालन हेतु सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती दीपमाला सिंह को, ई सेवा केन्द्र में संचालित नागरिक सुविधा केन्द्र में डुप्लीकेट ईपिक के निराकरण के लिए सहायक ग्रेड 3 श्री सत्यनारायण प्रदस राजवाड़े को, राजस्व कार्यों के बेहतर संचालन हेतु राजस्व निरीक्षक श्री शशिकांत दुबे को, महिला नसबंदी, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन व बच्चा पंजीयन आदि कार्यों के लिए श्रीमती सरोज चैरसिया को, दण्डाधिकारी जांच, मीसाबंदी पेंशन प्रकरण, बंदी पारिश्रमिक आदि कार्यों के लिए सहायक ग्रेड 2 श्री एस.पी. चैरसिया को, नारकोटिक्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए टी. आई. श्री फरहान कुरैशी को तथा जनपद पंचायत चठिरमा के अंतर्गत शासन के समस्त कार्यो को समयावधि में करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव श्री राजेशधर को सम्मानित किया गया।
जनगणना 2011 में उत्कृष्ट कार्य के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री बी.एस. उईके, तहसीलदार अम्बिकापुर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, शिक्षक पंचायत गलगसा श्री नन्दलाल राजवाड़े, सहायक शिक्षक पंचायत ससकालो श्री अनिल कुमार सिंह, शिक्षक पंचायत जमगवां श्री प्रमोद कुमार, सहायक पंचायत शिक्षक माझापारा श्री जितेन्द्रपाल सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक अम्बिकापुर नगर निगम श्री अब्दुल हमीद, प्रधानपाठक मल्टीपरपज स्कूल अम्बिकापुर श्री अशोक भट्टाचार्य, व्याख्याता पंचायत जोरी-लुण्ड्रा श्री नंद कुमार सिंह को रजत एवं कांस्य पदक से पुरस्कृत किया गया
DEEPMALA SINGH WITH CM RAMAN SING
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज्यसभा सदस्य श्री शिवप्रताप सिंह, पूर्व जल संसाधन मंत्री श्री रामविचार नेताम, महापौर श्री प्रबोध मिंज, नगर निगम के सभापति श्री त्रिलोक कपूर कुशवाहा, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल सिंह मेजर, श्री अनुराग सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जायसवाल, श्री अम्बिकेश केशरी, श्री अखिलेश सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक, सरगुजा संभाग के कमिश्नर डाॅ. बी.एस. अनंत, पुलिस महानिरीक्षक श्री टी.जे. लांगकुमेर, कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. सहित प्रशासनिक, पुलिस और न्यायिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।