
चिरमिरी
विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम बडेमुडा में गत दिवस जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, जिला पंचायत कोरिया के अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा सिंह व अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा उपसिथत रहे। शिविर में जिला स्तर के सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी प्रदान की गर्इ।
इस दौरान विधायक श्री जायसवाल ने परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत कुल 25 हितग्राहियों को 20-20 हजार के चेक, 6 हितग्राही को वन अधिकार पटटा, 20 हितग्राहियों का कृषि विभाग कि ओर से नि:शुल्क मिनीकीट, स्वेच्छा अनुदान के तहत 1 हितग्राहि को 25000 रुपये का चेक, 3 हितग्राही को राजस्व विभाग के माध्यम से पटटे का वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा शिविर के माध्यम से विभिन्न बिमारियों के 107 हितग्राहियों को नि:शुल्क औषधि का प्रदान की गर्इ। महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती माताओं का गोद भरायी की रस्म विधायक श्याम बिहारी के माध्यम से किया गया। शिविर में कुल 155 ग्रामीणों ने आवेदन दिये जिसमें अधिकतर आवेदन पर त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही जिन आवेदनों का निराकरण मौके पर नहीं हो सका उसे 15 दिवस के अन्दर निराकरण करने का निर्देश अपर कलेक्टर एडमंड लकडा द्वारा दिया गया।
सकते है जिससे उनका निराकरण किया जा सके। उक्त षिविर में अनुविभागीय अधिकारी अमृत लाल ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी खण्डगवां एम.एल.वर्मा, तहसीलदार श्री खेस्स, दुबराज अजगल्ले पषु चिकित्साधिकारी, आर.पी.मिरे बीर्इओ, सरपंच बडेमुडा जगलाल सिंह, उपसरपंच षिव कुमार सिंह, नारायण जायसवाल, राम प्रताप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीकर्मचारी और काफी संख्या में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणजन षिविर में उपसिथत रहे।