
0 एसपी की मुहिम ला रही है रंग..
0 एक बार फिर सीतापुर क्षेत्र से गांजे की खेप बरामद..
0 एक सप्ताह मे पुलिस को मिली तीसरी सफलता..
अंबिकापुर
सरगुजा जिले के एसपी पी सुंदरराज द्वारा नशे के खिलाफ छेडी गई मुहिम अब रंग लाने लगी है, जिसका प्रत्यक्ष उदारण है कि अंबिकापुर की क्राईम ब्रांच पुलिस ने एक ही सप्ताह मे गांजे की तीन मामलो का पर्दाफाश करने मे सफलता पाई है।
पुलिस के मुताबिक पकडे गए गांजे की कीमत 40 हजार रुपए आंकी है। साथ ही अग्रिम कारवाही के लिए क्राईम ब्रांच ने आरोपी हीराधर यादल को सीतापुर के सुपुर्द कर दिया।
इस कार्यवाही मे क्राईम ब्रांच प्रभारी फरहान कुरैशी, सहायक उप निरीक्षक लोकेश्वर साहू, भूपेश सिंह , प्रधान आरक्षक रामअवध सिंह, मनोज हिनौतिया, आरक्षक भोजराज पासवान, उपेन्द्र सिंह, जयदीप सिंह शामिल थे।
गांजे की पिछली कार्यवाही पढने के लिए क्लिक करे.
... https://fatafatnews.com/?p=3655
इससे पहले की भी कार्यवाही पढने के लिए क्लिक करे….
https://fatafatnews.com/?p=3481