
अम्बिकापुर
राज्य की संपदा को बेच कर राज्य को कंगाल करने में तुली भाजपा सरकार अभी भी समय है चेत जाये नहीं तो जनता कुम्भकर्णी निंद में सोये सरकार को झकझोर को उठाना जानती है। राज्य के जंगल, कोयला, बाक्साईड, बांध, जमीन सब सरकार द्वारा पुंजिपतियों को बेचा जा रहा है, राज्य में काफी मात्रा में कोयला है, बिजी का उत्पादन भी हो रहा है, स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री सरप्लस राज्य बताते हैं, प्रदेश की जनता की जेब बिजजी के नाम पर काटी जा रही है, बिजली के दरों में 15 से 30 प्रतिशत तक वृद्धि की जा रही है, यह किस से पुछ कर सरकार ने फैसला लिया है। जब सरकार बिजली ही ठीक ढंग से उपलब्ध नहीं करा पा रही है तो किस मुंह से बिजली के दरों में वृद्धि कर रही है। उक्ताशय प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने बिजली दरों में वृद्धि व राशन कार्ड निरस्त होने को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कही।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार केवल छलावा करना जानती है, लोगों को गुमराह करना जानती है, प्रदेश की संपदा को पूंजिपतियों के आगे बेचना जानती है, किन्तु जनहित के मुददों से कोसो दूर है, यह वहीं सरकार है जो कि विधानसभा चुनाव के पूर्व लोगों को खोज-खोज कर राशन कार्ड बना रही थी, किन्तु अब ऐसा क्या हो गया कि सरकार ने स्वयं के बनाये कार्ड ही निरस्त करने का आदेश दे दिया या तो सरकार में बैठे लोग आमजनों की परवाह नहीं करते अथवा केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति ही जानते हैं। लोगांे से अधिक से अधिक वोट वसूलने पहले तो लोगों का राशन कार्ड बनाया और सभी को 35 किलो ग्राम अनाज दिया और अब जैसे ही विधानसभा और लोकसभा का चुनाव खत्म हुआ, यहीं सरकार लोगों का राशन कार्ड जब्त कर रही है, निराश्रितों को पहले जहां 35 किलो अनाज मिलता था, अब वहां 10 किलो दिया जाने लगा है। कृषि, व्यवसायी व घरेलु बिजली दरों में 15 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा रही है। ऐसा क्यों किया जा रहा है, जबकि प्रदेश के मुखिया तो धान उत्पादन में भी राज्य को नम्बर वन बताते हैं तथा बिजली उत्पादन में भी सरप्लस राज्य का ढिंढोरा पिटते हैं तो फिर बिजली के दरों में वृद्धि क्यों की जा रही है। जिलाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार पूंजिपतियों के हाथ का खिलौना बन चुकी है और प्रदेश में वैसा ही होता है जैसा कि पुंजिपती चाहते हैं। उन्होेंने कहा कि जनता के साथ धोखा, कांग्रेस नहीं होने देगी, कांग्रेस द्वारा
इस दौरान राज्य सरकार द्वारा बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी व राशन कार्ड से 20 प्रतिशत से भी अधिक हितग्राहियों का नाम काटने को लेकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कार्यवाही को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, यूथ कांग्रेस सहित कांग्रेस अन्य अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय गांधी चैक पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का पुतला फुंका गया।