पर्यावरण जन-जाग्रति के लिए निकाली गई साईकिल रैली
अम्बिकापुर
देश दीपक “सचिन’
सरगुजा वन वृत्त में संबोधन साहित्य परिषद् व वन विभाग के तत्त्वाधान में पर्यावरण चेतना साइकल रैली निकाली गई। यह रैली शनिवार की सुबह मनेन्द्रगढ़ निकली और रविवार की दोपहर होते होते पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से निकाली गई साईकिल रैली 130 किलोमीटर का शफर तय अम्बिकापुर स्थित संजय वन वाटिका पंहुची। जंहा पर इस साईकिल रैली का समपान किया गया। आज के परिवेश मे चारपहिया और दोपहिया वाहनो के बढ रहे प्रचलन और उनसे निकलने वाले हानिकारण धुंए से पर्यावरण को निरंतर नुकसान हो रहा है और यही वजह थी कि युवाओं में सायकलिंग के प्रति आकर्षण पैदा करने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया था। रैली में संबोधन साहित्य परिषद् व वन विभाग की अधिकारी सम्मलित हुए। इस दौरान सरगुजा वृत्त के मुख्य वन संरक्षक प्रेम कुमार सहित 16 लोग साइकल रैली के माध्यम से जन जाग्रति के लिए निकले और समापन स्थल संजय पार्क पंहुचते पंहुचते इस रैली मे वन विभाग और काफी संख्या मे आम लोगो भी शामिल हुए ।
130 किलोमीटर का सफर
गौरतलब है की यह रैली मनेंद्रगढ से शुरू होकर बैकुंठपुर, सूरजपुर, विश्रामपुर होते हुए 130 किलोमीटर दूर अम्बिकापुर पंहुची । पर्यावरण संरक्षण के पाक उद्देश्य से निकाली गई इस साइकल रैली का स्वागत कोरिया जिले के बाद सूरजपुर और फिर सरगुजा जिले के आम के साथ ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने भी किया। विशेष बात रही है कि मुख्य वन संरक्षक प्रेम कुमार इस आयोजन मे खुद साइकलिंग करते हुए लोगो को पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे बेहतर करने का संदेश देते देखे गए।