राजपुर(पूरन देवांगन) अंबिकापुर रामानुगंज मुख्य मार्ग में ग्राम झिगो में सुबह के 3:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब विकास पेट्रोल पम्प के बगल में एक ठेले में जबरदस्त विस्फोट के साथ आग लग गई।आनन फानन में पड़ोस के लोग दुकान के मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी परंतु जब तक दुकान के मालिक पहुंच कर कुछ कर पाता तब तक पूरी ठेला व उसमे रखे लाखों रुपये के सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार राजपुर वार्ड क्रमांक 6 निवासी रोहीत कश्यप उर्फ सोनू पिता स्व.दीलिप कश्यप उम्र 32 वर्ष झींगों में विकास पेट्रोल पंप के पास विगत दो वर्षों से एक छोटे से ठेले में डेलीनीड्स व अंडा की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण,पोषण करता है।बुधवार की रात रोज की भांति अपनी दुकान बंद कर घर चला गया।सुबह करीब 4 बजे दुकान के पास रहने वाले राजाराम गुप्ता के पुत्र ने फोन पर दुकान में आग लगने की खबर दी।जिसके बाद रोहित तत्काल झिगो पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की परंतु आग इतना भयावह था कि आग ने कुछ ही देर में ठेले समेत उसमे रखे फ्रिज व सारा सामानो को जलाकर खाक कर दिया।आगजनी से लगभग दो लाख तीस हजार रुपये की क्षति बताई जा रही है।वहीँ प्रार्थी दिलीप कश्यप का कहना है कि रंजिश वश कुछ लोगो ने झींगों में दुकान संचालित नही करने दिया जा रहा हैं जिसकी रिपार्ट भी दर्ज कराई गई है।बहरहाल सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच कर रही है।
पूर्व में भी हो चुकी है आगजनी:-अपने परिवार में अकेला कमाने वाले रोहित कश्यप के उक्त दुकान में एक वर्ष पूर्व 11 अक्टूबर 2016 को भी आगजनी की घटना घट चुकी है।जिसमे दुकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था,एवं पूर्व में उसके ठेले को भी चोरी कर लिया गया था।जिसकी लिखित रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।