- पुलिस-प्रशासन ने मिलकर हटाया मटन मार्केट
अम्बिकापुर (सीतापुर से अनिल उपाध्याय) के गौरवपथ में संचालित मटन मार्केट को समय सीमा के बाद प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से बंद कराते हुये स्लॉटर हाउस खाल बगीचा के पास लगाने के निर्देश दिये।प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद मटन व्यवसायीयो ने नगर पंचायत के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुये कहा कि स्लॉटर हाउस के पास निर्मित एवं आवंटित दुकाने काफी छोटी एवं नाकाफी है।यहाँ दुकाने संचालित करने में काफी असुविधा होगी।
नगर के गौरवपथ में संचालित मटन मार्केट को व्यवस्थित करने विगत दिनों नगर पंचायत सभाकक्ष में एस डी एम पुष्पेंद्र शर्मा ने मटन व्यवसायियों की बैठक लेते हुये उन्हें स्लॉटर हाउस खाल बग़ीचा में निर्मित दुकानों में अपनी दुकान लगाने के निर्देश दिये थे… इसके लिये एस डी एम ने सभी दुकानदारों को 20 अप्रैल तक का समय दिया हुआ था। समय सीमा समाप्त होते ही एस डी एम के निर्देश पर तहसीलदार विजेंद्र सिंह सारथी उप निरीक्षक राजेश चंड सी एम ओ एस के तिवारी एवं नगर पंचायत के कर्मचारी दलबल समेत मटन मार्केट पहुँचे और दुकानों को बंद कराते हुये सभी को निर्धारित स्थल पर अपनी दुकान लगाने के निर्देश दिये… प्रशासन की इस कार्रवाई से सकते में आये मटन व्यवसायियों ने असंतोष जताते हुये अपनी पूरी भड़ास नगर पंचायत पर निकाली… मटन व्यवसायी राजू खान ने कहा कि स्लॉटर हाउस के पास निर्मित दुकाने किसी काम की नही है। दुकाने बेहद सँकरी एवं छोटा होने के कारण वहाँ दुकान लगाने में काफी असुविधा होगी… उन्होंने कहा की आसपास में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं रिहायशी इलाके होने के कारण भी वहाँ मटन मार्केट लगाना उचित नही होगा… मटन व्यवसायीयो ने कार्रवाई पर असंतोष जताते हुये कहा कि गौरवपथ के अलावा नगर के अन्य हिस्सों में भी मटन दुकाने संचालित हो रही है किंतु उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नही किया जा रहा है। अगर व्यवस्थित करना है तो सभी के विरुद्ध एक समान कार्रवाई हो।
इस सबंध में सीएमओ नगर पंचायत एस के तिवारी ने बताया कि सभी के विरुद्ध सिलसिलेवार कार्रवाई होगी। सभी को व्यवस्थित तरीके से दुकान लगाने नोटिस भेजा जाएगा।
Attachments area