सूरजपुर जिले के मानपुर गांव के उमेश गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा में 179 वी रैंक हासिल की इस रैंक से उमेश आईपीएस बन जाएंगे किंतु उनकी रुचि आईआरएस में हैl उमेश ने अपनी सफलता के लिए कोचिंग की अपेक्षा मेहनत और परिश्रम को सहायक माना है उमेश की इस सफलता से उसके परिवार व समाज के लोग काफी खुश है उमेश की प्राम्भिक शिक्षा मानपुर गांव में ही हुई और इसके बाद की पढ़ाई के लिए अम्बिकापुर गए बारहवीं की परीक्षा इन्होंने मल्टीपरपज स्कूल अम्बिकापुर से उत्तरीर्ण की .. कलेक्टर रोहित यादव ने उमेश को यूपीएससी की राह सुझाई , उमेश ने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रॉनिक इंजनीयरिंग की है इसके बाद उनका कोल् इंडिया में कैंपस सलेक्शन हुआ इसके बाद उन्होंने यूपीएससी में आल इंडिया इंजनियरिंग सर्विस की परीक्षा दी और रेलवे में सिलेक्शन हुआ ,उमेश के परिवार में पिता रामसेवक गुप्ता एसईसीएल में कर्मचारी है, माता गृहणी,भाई एमटेक का छात्र है , दीदी व जीजा शिक्षाकर्मी हैं l जीजा विशाल कुमार गुप्ता का कहना है कि उमेश काफी मेहनती है उसने रेलवे की नौकरी के साथ साथ पढ़ाई जारी रखी और यह मुकाम हासिल किया….