रायपुर. इन दिनों नगर निगम रायपुर आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है. हाल ये है कि नगर निगम ने पिछले दो महीनों से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. जानकारी के अनुसार रायपुर निगम के फिल्टर प्लांट का दो महिने में 4 करोड़ का बिजली बिल बचा है. नगर निगम अधिकारियों ने आर्थिक परेशानी का उल्लेख करते हुए बिजली बिल भुगतान में असमर्थता दिखाई और साथ ही निगम ने राज्य सरकार से बिल भुगतान करने के लिए फंड देने का भी अनुरोध किया. आपको बता दे निगम सामान्य निधी से हर महिने रायपुर. शहर की रोड़ लाइट की बिजली बिल का भुगतान करता है. लेकिन इस बार नगर निगम के सामान्य निधी में राशि नहीं है, इस कारण ये स्थिति घटित हो गई.
बता दे की नगर निगम रायपुर का विद्युत विभाग जनरल फंड से हर महिने शहर की स्ट्रीट लाइट की बिजली बिल पटाता था. लेकिन इस बार सामान्य निधी में राशि नहीं होने से ये नौबत आई. दरअसल रायपुर भर में 56 हजार सड़क बत्ती लगी हुई है. इसके साथ पावर पंप, बगीचों में लगी लाइट, सुलभ शौचालय में लाईट व्यवस्था उपलब्ध कराने में लगभग 2 माह का 2.5 करोड़ का बिजली बिल निगम पर बचा है. वहीं इस मामले पर रायपुर निगम महापौर प्रमोद दुबे का कहना है की डिमांड प्रोपर नहीं आ पाने से ये स्थिति हुई है. ऐसा कभी नहीं हुआ की रायपुर नगर निगम का बिल बकाया रहा हो. कुछ तकनीकि खामियां को कारण गलत बिलिंग की जानकारी मिली थी. इसके अलावा निमग में घाटा जैसी कोई हालात नहीं है.