बालोद. जिले के एक नाले में बाढ़ आने से पूरा परिवार बह गया. मामला लोहारा थाना क्षेत्र के केरी नाले का है. जब रात को नाले के पानी की धारा तेज रफ़्तार से बह रही थी. उसी दौरान एक ड्राइवर कार को उसी नाले में पार कर रहा था. लेकिन पानी के तेज बहाव के कार अनियंत्रित होकर नाले में बह गई. और गाड़ी में सवार सभी लोग बाढ़ की चपेट में आ गए. जानकारी के मुताबिक वाहन में 6 लोग सवार थे. जिसमे वाहन चालक शिव कुमार और दो अन्य किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए. जिसके बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. और रात भर लापता लोगों की तलाश की. लेकिन बह गए कुछ लोगों का पता नही चल सका. वही वाहन कुछ दुरी पर नहर किनारे फंसा हुआ मिला.
सुबह वाहन में सवार एक महिला का शव नाले के किनारे झाड़ियों में मिला, जिसे लोगों द्वारा नाले से बाहर निकाला गया. वाहन में सवार तीन लोगों की तलाश अभी जारी है. बालोद पुलिस के एसपी एम.एल. कोटवानी और NDRF की टीम घटना स्थल पर मौजूद है. पुलिस के अनुसार ड्राइवर की गलती बताई जा रही है. आसपास के लोगो ने ड्राइवर को नाले में वाहन ले जाने से मना भी किया था. लेकिन वाहन चालक ने किसी की बात नहीं सुनी और नाला पार करने की कोशिस कर रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया. बहरहाल पुलिस और NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर लापता लोगों की पतासाजी रही है.