बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जिले के राजीव गांधी शिक्षा मिशन में पिछले 6 वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर एपीसी के पद पर पदस्थ 3 अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ शिव अनन्त तायल ने उनकी प्रतिनयुक्ति समाप्त कर मूल विभाग में वापसी का आदेश जारी कर दिया है..वही इस आदेश के जारी होते ही शिक्षा विभाग से लेकर जिला पंचायत तक तरह -तरह की चर्चाएं हो रही है..हालांकि जिला पंचायत सीईओ ने तमाम तरह की हो रही चर्चाओं पर यह कहते हुए विराम लगा दिया की उक्त अधिकारियों की प्रतिनयुक्ति की अवधि समाप्त हो गई है…
दरसल 8 जून को जिला पंचायत सीईओ ने राजीव गांधी शिक्षा मिशन में पिछले 6 वर्षों से एपीसी के पद पर पदस्थ प्रधान पाठक नरेश ठाकुर,प्रधान पाठक रामसेवक गुप्ता,व्याख्याता पंचायत सन्तोष सिंह ठाकुर को उनके मूल पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया है..
विश्वस्त सूत्रों की माने तो हाल ही में रामानुजगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 1 जून को आयोजित समर कैंप में कलेक्टर के कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों की अनदेखी से नाराज चल रहे कलेक्टर हीरालाल नायक ने जिम्मेदार अधिकारियों की क्लास लेकर जमकर फटकार लगाई थी..उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे की वर्षो से राजीव गांधी शिक्षा मिशन में काबिज एपीसी अधिकारियों की उनके मूल विभाग में वापसी हो सकती है..और अन्तोगत्वा हुआ भी वही…
लेकिन पदेन संचालक राजीव गांधी शिक्षा मिशन और जिला पंचायत सीईओ द्वारा की गई यह कार्यवाही समझ से परे है..जानकर सूत्रों की माने तो पदेन संचालक राजीव गांधी शिक्षा मिशन प्रतिनयुक्ति खत्म होने पर राज्य सरकार से केवल अनुसंशा ही कर सकते है…