अम्बिकापुर (सीतापुर: अनिल उपाध्याय)-नगर के मध्य से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे क्र-43 में बस स्टैंड से होकर पत्थलगांव जाने वाली मार्ग पर अफरोज ऑटो के पास सड़क में दो से तीन फीट गड्ढा हो गया है जो पूरी तरह पानी से ढ़का रहता है।इस गड्ढे ने पूरी सड़क को अपनी चपेट में ले लिया है जानकर लोग तो अपने आपको बचते बचाते निकल लेते है..
लेकिन अजनबियों के लिये ये गड्ढा जानलेवा बन गया है।दिन में तो किसी तरह लोग इस गड्ढे की चपेट में आने से बच जाते है लेकिन रात होने के बाद ये अंजान मुसाफिरों के लिये जानलेवा हो जाता है।शनिवार को रात आठ बजे कापू कणराजा जा रहे बाइक सवार हुकुम दास एवं सुधीर दास इस गड्ढे में जा समाये और लहूलुहान हो गये।लोगो के सहयोग से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घर के लिये रवाना हुये।दरअसल इन दिनों कान्हा फ्यूल्स से लेकर कदम चौक तक पूरे नगर के सड़को की ऐसी हालत हो गई है कि थोड़ी सी भी सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी इसके बाद भी प्रशासन एवं आला अधिकारी मौन साधे बैठे है इनकी चुप्पी लोगो के लिये घातक साबित हो रही है जिससे लोगो के सब्र का बाँध अब जबाब देने लगा है।इस संबंध में जब नेशनल हाईवे के अधिकारियों से सम्पर्क साधा गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया..
जबकि सड़क को लेकर हमेशा संघर्षरत विधायक अमरजीत भगत ने कहा कि अगर सड़क के कारण कोई बड़ी दुर्घटना होती है उसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।मेरे लाख प्रयासों के बाद भी शासन-प्रशासन ने सड़क निर्माण को लेकर तटस्थ बने रहे जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है अगर कोई हादसा हुआ तो मैं विभाग की ईंट से ईंट बजा दूँगा।