सूरजपुर(पारसनाथ सिंह) : जिले के दतिमा-बिश्रामपुर मार्ग की सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। सड़कों पर गड्ढों की भरमार है। पता नहीं चलता है कि गड्ढों में सड़क है या सड़क पर गड्ढे। इस सड़क पर रामनगर से बिश्रामपुर तक अगर नज़र दौड़ाई जाए तो इन पर गड्ढों की भरमार है। इन सड़कों पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। इस सड़क पर छोटे-मोटे हादसे भी होते रहते हैं.. और इस दुर्दशा के बीच बारिश सड़क के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार सड़क के बीचों-बीच गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं और इन गड्ढों में पानी भरने से वाहनों का चलना दूभर हो गया है। वहीँ सड़क निर्माण कार्य को करा रही कंपनी या विभाग की तरफ से भी कोई पर्याप्त मदद नहीं मिल पा रही है.. जिससे लोग जान जोखिम में डालकर किसी तरह रास्ता अख्तियार कर रहे हैं। तथा इन दिनों करवट बदल-बदल कर हो रही बारिश ने सड़क की हालत और ख़राब कर दी है.. और इस राह से चलने वाले राहगीर कीचड़ और गड्ढो से परेशांन हैं…
जान जोखिम में डाल पार करते हैं रपटा…
वहीँ दतिमा-बिश्रामपुर के मार्ग के बिच पड़ने वाला पासंग नाला पर बनाया गया रपटा पूल पर अत्यधिक बारिश में कभी-कभी रपटे के ऊपर से पानी बहता है.. और बहते पानी की गति भी बहुत तेज़ होती है.. लेकिन फिर भी रपटे के ऊपर दो पहिया, चार पहिया वाहनों की आवाजाही बनी रहती है.. लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर रपटा पार करते हैं.. ऐसा ही नज़ारा मंगलवार को हुई बारिश में देखने को मिला.. इस दिन बिश्रामपुर क्षेत्र में रूक-रूककर बारिश हो रही थी.. समय दोपहर एक बजे का था.. जब रपटे में धीरे-धीरे पानी बढ़ रहा था.. तब भी लोग तेज बहाव में रपटा पार कर करे थे.. लेकिन इस दरम्यान वहां उन्हें रोकने या समझाने प्रशासन का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा.. और लोग छोटे-छोटे बच्चो को लेकर सहारे भर के लिए लगी बांस की लकड़ियों को पकड़कर रपटा पार कर रहे थे…
देखिये वीडियो… किस तरह लोग अपनी जान जोखिम में डाल पार करते हैं रपटा…
https://youtu.be/QtAauCE0oZ4