बिलासपुर.. नगर की सफाई व्यवस्था चरमराने के बाद आक्रोशित पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है..वही आज दर्जन भर पार्षदों ने निगम आयुक्त का घेराव कर नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग पर अड़े रहे..वही पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हुआ…
बता दे की न्यायधानी बिलासपुर में नगर निगम ने सफाई का काम देख रहे एजेंसी का ठेका पखवाड़े भर पहले रद्द कर दिया था..जिसके बाद से नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी..यही नही डेंगू मलेरिया का दंश झेल रहे इस न्यायिक नगरी में सफाई कार्य करने निगम की ओर से दुबारा कोई टेंडर काल नही किया गया..जिसके बाद लगभग दर्जनभर पार्षदों के गुस्सा निगम आयुक्त पर फुट पड़ा.. आक्रोशित पार्षदों और निगम आयुक्त के बीच जमकर बहस हुई..
वही पुलिस ने निगम दफ्तर पहुँचकर किसी तरीके से निगम आयुक्त और पार्षदों के बीच हो रही नोक झोक को शांत कराया..तथा इन पंक्तियों के लिखे जाने तक अब भी पार्षदों के जमावड़ा निगम दफ्तर में बना हुआ है..और सुरक्षा के लिहाज से मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गयाहै..
देखे वीडियो