राजपुर (पूरन देवांगन ) विकास यात्रा के मद्देनजर 18 मई को मुख्यमंत्री की जिले में आगमन को लेकर अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम,जिले के प्रभारी मंत्री भैयालाल राजवाड़े,प्रदेश के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा,सरगुजा संसद कमलभान सिंह,अजजा प्रदेश अध्यक्ष सिद्धनाथ पैकरा सहित विकास यात्रा प्रभारी अनुराग सिह देव,भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव की उपस्थिति में नगर के अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विकास यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ रूपरेखा तय किया गया एवं कार्यक्रम को सफल करने के लिए कार्यकर्ताओं से क्रम में विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के गणेशमोड से राजपुर तक सड़क मार्ग द्वारा रथ यात्रा व राजपुर में आमसभा में भीड़ जुटाने सहित विकास यात्रा के व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया।इस दौरान जिले स्तर के भाजपा पदाधिकारी,महिला मोर्चा के पदाधिकारी,युवा मोर्चा के पदाधिकारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गौरतलब है कि विकास यात्रा के प्रथम चरण के दौरान प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह 18 मई को जिले के गणेशमोड में उतरेंगे तथा आमसभा पश्चात सड़क मार्ग से बलरामपुर,पस्ता होते हुए रथ यात्रा से राजपुर पहुंचेंगे जहाँ शाम 5:30 बजे राजपुर के महुआपारा स्थित हाई स्कूल मैदान में आमसभा को सम्बोधित करेंगे।रास्ते मे ग्राम पस्ता में उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया है।तत्पश्चात नगर के रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।वहीँ 19 मई को सुबह पत्रकार वार्ता पश्चात सूरजपुर जिले के प्रेमनगर के लिये हवाई मार्ग से रवाना होंगे।
कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव:-
कार्यक्रम में विकास यात्रा को सफल बनाने के लिये उपस्थित कार्यकर्ताओ से सुझव भी लिया गया।कार्यकर्ताओ ने इस तरह के कार्यक्रमों में होने वाले समस्याओं से अवगत कराते हुए अपना अपना सुझव दिया, जिसमें कर्यक्रम में आने के दौरान वाहनों को जाम में होंने वाली समस्या,लंच की व्यवस्था,कार्यकर्ताओ के लिये मंच तक जाने के लिये पास की व्यवस्था,गांव गांव से लोक कलाकारों को स्वागत के लिए आने जाने की व्यवस्था और पुराने कार्यकर्ताओ को सम्मान किये जाने तथा पूरे नगर को भाजपा के झालर एवं लाइटिंग के सजाया जाना जैसे सुझाव कार्यकर्ताओ ने दिए..