बलरामपुर(राजपुर,पुरन देवांगन)।देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी जी के निधन पश्चात पूरे प्रदेश मे जगह जगह श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर अस्थि कलश को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जा रही है।इस तारतम्य में गुरुवार को नगर के गांधी चौक पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहाँ नगर वासियो ने अस्थि कलश को पुष्पांजलि देकर अपनी संवेदना जाहिर किया।
स्व अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पश्चात प्रदेश में पहुंचे अस्थि कलश को श्रद्धांजलि देने प्रदेश के सभी जिलों सहित मंडलो में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।गुरुवार को रायपुर से पहुँचे अस्थि कलश को श्रद्धांजलि देने बरियों सहित नगर के गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।गांधी चौक पर आयोजित इस सभा मे सभी लोगो ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी अपनी संवेदना व्यक्त की।इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने व्यक्तव्य में स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश मे दिए गए योगदान के बारे में बताया।
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का अस्थि कलश रायपुर से अंबिकापुर पहुंचने के बाद गुरुवार को बरियो राजपुर शंकरगढ़ होते हुए कुसमी पहुंचेगा जहां श्रद्धांजलि सभा कर अस्थि कलश को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी,जिसके पश्चात अस्थि कलश यात्रा वापस राजपुर आकर एवं रात्रि विश्राम किया जायेगा।शुक्रवार को सुबह अस्थि कलश पस्ता, बलरामपुर होते हुए रामानुजगंज पहुंचेगा जहां शाम 5:00 बजे अस्थि कलश का विसर्जन कन्हर नदी पर किया जाएगा। नगर के गांधी चौक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा सहित भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव मंडल अध्यक्ष संजय सिंह राम किशुन सिंह श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ओमप्रकाश जायसवाल प्रवीण अग्रवाल मनोज बंसल श्रीमती शशि कला भगत दीपक मित्तल उमेश्वर ओझा अनिल तिवारी धनसी राम अग्रवाल जय गोपाल अग्रवाल मुकेश गुप्ता भरत सेन कमला प्रसाद सिंह शिवनाथ जयसवाल मनोज जायसवाल सुनील गुप्ता प्रदीप जायसवाल भीमराज बंसल गौरव उपाध्याय रत्नाम्बर मिश्रा राजेश यादव विष्णु अग्रवाल धरम सिंह चंद्रिका यादव राजेंद्र सिंह कैलाश अग्रवाल तेजराम रानू सोनी सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं आम नागरिक उपस्थित थे।