अम्बिकापुर.. सरगुजा मुख्यालय में पुलिस ने मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर की बिक्री करने की फिराक में घूम रहे..एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..पुलिस आरोपी युवक के कब्जे से 16.61 ग्राम ब्राऊन शुगर जप्त कर लिया है…
दरसल अम्बिकापुर सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी..की शहर के मिलन पारा स्थित उदासीन आश्रम के पास एक युवक ब्राऊन शुगर की बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है..जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मिंज के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया..
वही कोतवाली थाने की टीम ने मुखबिर द्वारा दी गई सूचना की तस्दीक करते हुए उदासीन आश्रम के पास से संदिग्ध अवस्था मे नमनाकला निवासी पवन कुमार उर्फ मोनु पिता पृथ्वीसेन तिग्गा से पूछताछ शुरू की और पवन के कब्जे से 16.61 ग्राम ब्राऊन शुगर बरामद कर उसे गिरफ्तार किया..पुलिस द्वारा बरामद की गई ब्राऊन शुगर की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख 20 हजार आंकी गई है..यही नही पुलिस अब आरोपी युवक के पास ब्राऊन शुगर कहा से आई इसकी जांच कर रही है..
इसके अलावा इस कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मिंज के साथ आरक्षक संजीव चौबे व आरक्षक दीपक पांडे शामिल रहे..