महासमुंद..जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा आसपास मोटरसाइकिल की बढती चोरी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी. ऐसे मे पुलिस को एक बडी सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने के फिराक में घूम रहा युवक को गिरफ्तार किया तो चोरी के कई खुलासे हो गए हैं.
जिले मे बढ रही चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस कप्तान ने क्राइम ब्रांच पुलिस को आरोपियो की तलाश करने की जिम्मेदारी दी थी. जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक आरंग निवासी एक ऐसे संदिग्ध व्यक्ति को मुखबिर की सूचना मे पकडा जो एक मोटरसाइकिल बेंचने के प्रयास मे था. आरंग निवासी बुधराम सिन्हा नाम के इस सख्स को हिरासत मे लेने के बाद जब पुलिस ने उससे प्रारंभिक पूछताछ की तो उसने बेंची जा रही मोटरसाइकिल को चोरी का होना स्वीकार कर लिया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी से आगे की पूछताछ की तो उसकी निशानदेही मे पुलिस ने 7 मोटरसाइकल और 1 टाटा एस वाहन बरामद किया. आरोपी ने पुलिसिया पूछताछ मे ये भी कबूल किया कि वो जिले सहित आसपास के क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.