जांजगीर चांपा (संजय यादव )एसईसीएल कॉलोनी कोरबा निवासी एक महिला का ट्राॅली बैग पिछले महीने चांपा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से चोरी हो गया। उसमें 70 हजार रुपए का सामान था। झारखंड में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। वहां से डायरी आने के बाद स्थानीय जीआरपी ने अपराध पंजीबद्ध किया है।
एसईसीएल कॉलोनी कोरबा निवासी पूनम शर्मा पति संतोष शर्मा 27 वर्ष अपने पति और बच्चों के साथ 14 अप्रैल को 9.40 बजे चांपा रेलवे स्टेशन पहुंची। उसे बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस से झारखंड के चितरंजन जाना था। ट्रेन में सवार होते समय काफी भीड़ था। इस भीड़ में किसी ने उसका बैग चोरी कर लिया। रिपोर्ट में लिखाया गया कि नीले रंग के ट्रॉली बैग में सोने का मंगलसूत्र, सोने का कान का टॉप्स, सोने की फुल्ली, चांदी की पायल व कुछ कीमती कपड़े सहित 70 हजार रुपए का सामान था, जो चोरी चला गया। इस मामले की रिपोर्ट पूनम शर्मा ने झारखंड के मधुपुर जीआरपी में दर्ज कराई थी। झारखंड मधुपुर जीआरपी ने शून्य में कायमी कर डायरी जांच के लिए बिलासपुर जीआरपी को भेजी है। शुक्रवार को डायरी पहुंचने पर स्थानीय जीआरपी ने धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। अब इस मामले की जांच की जाएगी।