रायपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..राज्य में इन दिनों हर तरफ अश्लील सीडी कांड की चर्चा का बाजार गर्म है..पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल भी इस मामले में आरोपी बनाए गए है..पीसीसी अध्यक्ष को सोमवार को सीबीआई कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था..तो वही अब भूपेश बघेल को बेल तो मिल गई है..पर रायपुर पश्चिम से दावेदारी कर रहे विकास उपाध्याय को जेल भेज दिया गया है..
दरसल सूबे में सीडी पॉलिटिक्स हावी है..अश्लील सीडी मामले की जांच सीबीआई ने करने के बाद कोर्ट में सोमवार को चालान पेश किया था..और इस मामले में पीसीसी चीफ भूपेश को कोर्ट ने तलब किया था..तथा भूपेश ने मामले की सुनवाई के लिए वकील रखने और जमानत की अर्जी देने से इनकार कर दिया था..जिसके बाद भूपेश को कोर्ट ने जेल भेज दिया था..और बड़े ही नाटकीय ढंग से भूपेश ने गुरुवार को जमानत की अर्जी कोर्ट में दी जहाँ से उन्हें बेल तो मिल गई पर कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय को अपने समर्थकों के साथ जेल जाना पड़ा..
बता दे की विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे है..और कल उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय मे ठप्प पड़े कामो के विरोध में धरना प्रदर्शन किया था..जहाँ से पुलिस ने उन्हें व उनके समर्थकों को कानून व्यवस्था के तहत गिरफ्तार कर लिया था..