अम्बिकापुर ….. डीजीसीए की टीम अम्बिकापुर पहुंच चुकी है.. आज सुबह 10 बजे के बाद दरिमा एयर स्ट्रिप पहुंची डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन की टीम .. दो दिनो तक बारीकी से दरिमा मे नियमित हवाई जहाज उडने की फाईनल जांच करेगी… गौरतलब डीजीसीए मतलब डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन किसी एयर स्ट्रिप से यात्री विमान उडने की तकनीकी और सुरक्षात्मक क्लीन चिट देने वाली संस्था है.. और जब तक वो तैयारियों से संतुष्ट नहीं हो जाती तब तक यात्री विमान उडने की शुरूआत नहीं हो सकती है….
- बारीकी से फाईनल जांच
दरअसल 5 सदस्यीय डीजीसीए की टीम हवाई अड्डे पर सुरक्षा की स्थिति, रनवे पर हुए काम, और यात्रियों के लिए बनाए गए तमाम सुविधाओं के साथ टर्मिनल बिल्डिंग का फाईनल परीक्षण करने आई है… लेकिन इस बार के परीक्षण मे भी अगर डीजीसीए के एक्सपर्ट अधिकारी कुछ खामी पाते हैं… तो फिर अम्बिकापुर से उडान भरने की तारीख और आगे बढ सकती है…
- बीच की तैयारी बनी बाधा..
जानकारी के मुताबिक जिन स्थानों से घरेलू हवाई जहाज उडना है उनमें अम्बिकापुर और जगदलपुर मे लगभग पूरी तैयारी है.. लेकिन बिलासपुर तैयारियों मे पिछड गया है.. और यही वजह है कि तीनो शहरो के यात्रियों को घरेलू हवाई सेवा की यात्रा करने का इंतजार करना पड रहा है…
महत्वपूर्ण अंग ऑपरेषन एरिया का गहन निरीक्षण ..राजगुरू
डीजीसीए के सहायक निदेषक आर.आर. राजगुरू ने बताया कि दरिमा एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए लाईसेंस जारी करने हेतु एकाउन्टेबल एक्जिक्यूटिव्ह के हस्ताक्षरित फॉर्म के साथ सभी आवष्यक दस्तावेजों का सत्यापन संलग्न करना आवष्यक है। उन्होंने बताया कि डीजीसीए के रेग्युलेषन के अनुसार हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए लाईसेंस एकाउन्टेबल एक्जिक्यूटिव्ह के नाम से ही जारी किया जाएगा…श्री राजगुरू ने बताया कि डीजीसीए के रूल्स एण्ड रेग्युलेषन के तहत ऑपरेषन एरिया, टर्मिनल बिल्डिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने की सलाह निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सेफ्टी मैनेजमेंट मैन्युअल तथा एयरोड्रम मैनेजमेंट मैन्युअल के अनुसार सभी मानकों का अनुपालन जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस दो दिनी निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट के महत्वपूर्ण अंग ऑपरेषन एरिया की गहन निरीक्षण किया जाएगा।