बिलासपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..सूबे के एक कद्दावर मंत्री अमर अग्रवाल के बंगले में कचरा फेंकने के बाद कांग्रेस भवन में पुलिसकर्मियों द्वारा घुसकर कांग्रेसियों की पिटाई करने का मामला अभी शांत हुआ ही नही है..की मंत्री अमर अग्रवाल ने एक विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोर ली है..
दरसल प्रदेश में कांग्रेसियों की पिटाई को लेकर लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर सरकार को घेर रही है..और प्रदेश की राजनैतिक फिजा में सरगर्मियां तेज हो गई है.. इसी बीच खुद अटल विकास यात्रा पर निकले सीएम रमन ने मोर्चा सम्हालते हुए उक्त मामले के जांच के आदेश देते हुए..बिलासपुर के एडिशनल एसपी (शहर) नीरज चंद्राकर को हटाने के निर्देश दे दिए थे..तो वही इस मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है..मतलब प्रदेश के आबकारी मंत्री के बंगले में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों के कचरे फैंकने के विवाद के बाद मंत्री जी ने विवादित बयान दिया है..उन्होंने कहा है की “मेरे शुभचिंतक कांग्रेसियों की पिटाई कर रहे है”..और यह बयान मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में दी ..जहाँ प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक समेत भाजपा के शीर्षस्थ नेता मौजूद थे..जिसका आडियो और वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है..
बता दे की 22 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुँचे पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का कांग्रेसियों ने पिटाई के मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया था..और अपनी गिरफ्तारियां भी दी थी..