अम्बिकापुर स्थित गांधी स्टेडियम में अवैध कब्जा करने की नीयत से जुताई करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है,नगर निगम की संपत्ति रहे गांधी स्टेडियम को अतिक्रमण से बचाने फुटबाल संघ ने मोर्चा खोल दिया है..संघ के सदस्यों ने इस सम्बंध में कलेक्टर किरण कौशल को ज्ञापन सौंपा है…
सरगुजा फुटबॉल संघ के सदस्यों ने बताया की पिछले 52 वर्षो से उक्त गांधी स्टेडियम में अगस्त माह में फुटबॉल प्रीमियम लीग मैचों का आयोजन किया जाता है..तथा 2 जुलाई को नगर निगम के बगैर अनुमति के स्टेडियम की जुताई करना गैर कानूनी है..और इस घटनाक्रम से सरगुजा फुटबॉल संघ के सदस्य सकते में है..
वही सरगुजा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और निगम के पूर्व मेयर ने गांधी स्टेडियम पर अवैध कब्जे की नीयत से की गई जुताई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की बगैर निगम के अनुमति के कैसे उसकी संपत्ति पर कोई कब्जा कर सकता है..उन्होंने वर्तमान नगर निगम महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा की उनकी निगम प्रशासन में कोई पकड़ नही है,जिसके चलते आज नगरवासियों और खेल प्रेमियों को यह दिन देखना पड़ रहा है..जबकि दो महीने तक आयोजित होने वाले फुटबॉल प्रीमियम लीग मैचों का शुभारंभ अगस्त माह में ही होना है…
इसके अलावा इस सम्बंध में निगम महापौर अजय तिर्की और निगम के एडिशनल कमिश्नर से संपर्क करने की कोशिश की गई ..लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया…