अम्बिकापुर कर्नाटक चुनाव के परिणाम को लेकर छत्तीसगढ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने बडी समीक्षा की है… नेता प्रतिपक्ष के मुताबिक कर्नाटक मे हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है और यही भी परंपरा रही है कि जो भी कर्नाटक मे जीतता है उसके विपक्ष की पार्टी केन्द्र मे सरकार बनाती है… तो अभी भी कांग्रेस के लिए आगे के लिए अच्छी परिस्थितियो की संभवना है…. साथ ही उन्होने कर्नाटक परिणाण से सीख लेकर भविष्य मे अच्छा करने की बात भी कही है… हांलाकि अभी तक सरकार के बनाने के लिए कर्नाटक मे नाटक जारी है… और भाजपा सबसे बडे और कांग्रेस दूसरे नंबर के दल के रूप मे उभरा है… लेकिन ऐसे मे कर्नाटक सरकार बनने से पहले छत्तीसगढ के बडे कांग्रेसी नेता की ये समीक्षात्मक बातें किसके पक्ष मे होंगी ये तो परिणाम आने के बाद साफ होगा… क्योकि श्री सिंहदेव के मुताबिक कर्नाटक मे जिसकी सरकार होती है उसके विपक्षी दल की सरकार केन्द्र मे होती है…
- राहुल के दौरे को विफल करने का षडयंत्र
राहुल गांधी के सरगुजा दौरे के पहले मंगलवार को छत्तीसगढ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस नेताओ के साथ एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया… और राहुल दौरे के पहले की तैयारियो और उनके यहां आने के उद्देश्यो के बारे मे प्रेस से बात की … और कहा कि भाजपा राहुल गांधी के दौरे को फेल करने के प्रशासनिक मशीनरी का उपयोग कर रही है…. दरअसल अम्बिकापुर मे आय़ोजित एक प्रेस कांफ्रेस मे सिंहदेव ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए इस बात की जानकारी दी कि उन्होने प्रदेश के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर ये शिकायत की है कि 17 मई को जिस दिन राहुल गांधी का दौरा है .. उस दिन प्रशासनिक निर्देश के मुताबिक जिले के सभी ग्राम पंचायत मे ग्राम सभा का आय़ोजन कराया जा रहा है.. साथ ही उसी दिन तेंदूपत्ता की खरीदी का भी आयोजन कराया जा रहा है…. इधर नेता प्रतिपक्ष ने ये भी आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के दौरे के दिन इस तरह के आय़ोजन का मतलब राहुल गांधी के दौरे को षडयंत्र पूर्वक प्रभावित करने का काम किया जा रहा है जो अप्रजातांत्रिक और आपत्तिजनक है..