अम्बिकापुर
मिलावटखोरो के खिलाफ दिखावटी कारवाही करने का जिम्मा ले चुके, अम्बिकापुर के खाद्य विभाग को आज एक पेट्रोल पंप कारवाही करनी पडी। दरअसल पेट्रोल पंप मे मिलावट की शिकायत एक उपभोक्ता ने की है, जिसकी शिकायत के आधार पर खाद्य विभाग ने पहली बार तत्परता दिखाते हुए, पंप के सभी अंडरग्राउण्ड टैंक के सेंपल जप्त जांच के लिए भेज दिए है,,
अम्बिकापुर के अम्बेडकर चौक स्थित अम्बिका पेट्रोल पंप मे आज खाद्य विभाग की चहलकदमी दिखाई दी, ये चहलकदमी मिलावटखोरी की शिकायत पर की गई है, दरअसल कल शाम एक ग्राहक ने अम्बिका पेट्रोल पंप से डीलल भरवाया लेकिन कुछ ही दूर पंहुचने के बाद उसका इंजन गर्म होने लगा, और गाडी से धुंआ आने लगा, लिहाजा आज उपभोक्ता की लिखित शिकायत पर खाद्य विभाग ने पेट्रोल पंप पंहुच कर उसके सभी चारो अंडरग्राउण्ड टैंक से डीजल, पेट्रोल का सैंपल जप्त कर लिया है, जिसको खाद्य विभाग के अधिकारी श्री राठौर जांच के लिए प्रयोग शाला भेजने की बात कह रहे है,,
खाद्य विभाग के अधिकारी सैंपलिंग की जांच के बाद कारवाही के लिए पेट्रोलियम कंपनी को जांच प्रतिवेदन भेजने बात भी कह रहे है, लेकिन उससे पहले न्यू अम्बिकापुर पेट्रोल पंप के संचालक के.के.अग्रवाल के बयान मे मिलावट की बू आ रही है, उनके मुताबिक पेट्रोल पंप का धंधा सिर्फ मिलावट के ही कारोबार से नही चलता है,, वैसे वो अपने आप को पाक साफ बता कर ऐसी कारवाहियो का स्वागत करते है,,
ये पहला मौका नही जब इस पेट्रोल पंप मे मिलावट को कोई मामला सामने आया हो, इसके कुछ साल पहले भी पेट्रोल पंप से कई वाहनो मे पानी भर दिया गया था , जिससे कई वाहनो के इंजन सीज हो गए थे। बहरहाल अब देखना है कि अगर मामले की पुष्टी होती है तो क्या कारवाही होती ।