अम्बिकापुर 10 जुलाई 2014
- बाल कल्याण समिति को मिली बोलने- सुनने में निःषक्त बालिका
- दाहिनें हाथ में गोदने से ‘‘आषा’’ दिलराज प्रतापपुर’’
- बायें हाथ में ‘‘नंद किषोर टेलर पति’’ लिखा हुआ है
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री डी.एस. मरावी ने बताया है कि दरिमा पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति सरगुजा के समक्ष 6 जुलाई को एक 15 वर्षीय बालिका प्रस्तुत किया गया है। यह बालिका न बोल पाती है और न ही सुन पाती है। इस बालिका के दाहिनें हाथ में गोदने से ‘‘आषा’’ दिलराज प्रतापपुर’’ तथा बायें हाथ में ‘‘नंद किषोर टेलर पति’’ लिखा हुआ है। श्री मरावी ने बताया है कि समिति के आदेषानुसार वर्तमान में इस बालिका को मानव संसाधन एवं संस्कृति विकास द्वारा संचालित अल्प आवास गृह में अस्थायी रूप से रखा गया है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि यदि इस बालिका के बारे में किसी को जानकारी प्राप्त होती है तो वे जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी मोहम्मद ताजुद्दीन (मोबाइल नं.- 94792 43786) एवं विक्रमांक सिंह ( मो.न. 95987 20348) तथा जिला कार्यालय के दूरभाष क्र. 07774 224017 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते है।