नई दिल्ली
मोदी सरकार का पहला आम बजट वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज पेश किया। उन्होंने इनकम टैक्स छूट की सीमा मौजूदा 2लाख रुपए से बढ़ा कर 2.5 लाख करने की घोषणा की। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ढाई लाख से बढाकर कर तीन लाख रुपए तक की आय टैक्स से मुक्त रखी गई है। होम लोन पर अब दो लाख रुपए तक के ब्याज पर टैक्स छूट मिलेगी। पहले यह सीमा डेढ़ लाख रुपए थी। सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स में छूट पाने के लिए निवेश की सीमा भी एक लाख रुपए से बढ़ा कर डेढ़ लाख कर दी गई है। वित्त मंत्री ने टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, बस स्लैब बदला है। पीपीएफ स्कीम में अब लोग साल में एक लाख के बजाय अधिकतम डेढ़ लाख रुपए निवेश कर सकेंगे। नए टैक्स प्रावधानों से 6 लाख रुपए सालाना आय वालों के 5150 रुपए की बचत होगी।
बजट मे सस्ता और महंगा होने वाले कुछ सामान
सस्ता
- स्टील के सामान
- कम्प्यूटर पार्ट्स
- टीवी
- विदेश से सामान लाना सस्ता
- फुटवियर
- साबुन और तेल उत्पाद
- दवाइयां
- डायमंड
- सोलर पावर यूनिट्स
- स्मार्ट कार्ड
- मोबाइल फोन
महंगा
- तंबाकू उत्पाद
- पान मसाला
- सिगरेट, सिगार
- कोल्ड ड्रिंक्स