कांकेर..प्रदेश में एक ओर जहाँ लोकसभा चुनाव को सफल बनाने और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने की मुहिम में निर्वाचन आयोग जुटा है..तो वही दूसरी ओर राजनैतिक दल के कार्यकर्ता व नेता लोगो के घरों में दस्तक देकर अपने -अपने पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे है..लेकिन नक्सलियों ने पर्चे फेंककर व बैनर पोस्टर लगाकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का फरमान जारी किया है..जिससे नक्सल प्रभावित इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है…
दरअसल लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए वोट डाले जाएंगे..और लोकसभा चुनाव के लिए जैसे -जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है..ठीक उसी तरह चुनाव प्रचार अभियान तेज हो चला है..पर अब नक्सलियों ने लोकतंत्र के इस महापर्व का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है..और चुनाव प्रचार के दौरान नक्सल प्रभावित गाँवो में प्रचार करने जाने वाले नेताओं को मार भगाने का फरमान जारी किया है..
बता दे कि जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में आज ऐसे ही नक्सली पर्चे मिले जिनमे चुनाव बहिष्कार किये जाने का उल्लेख था..जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है..और ईलाके में सर्चिंग गस्त तेज कर दी गई है..