सूरजपुर पुलिस डायरी…

सूरजपुर

रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम संेदरी निवासी एक महिला को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही तीन व्यक्तियों के द्वारा मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सेंदरी निवासी तारा बाई पति समयलाल को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही षिवप्रसाद, कमलू राम एवं जय सिंह ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये। तारा बाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने षिवप्रसाद, कमलू राम एवं जय सिंह के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।


सूरजपुर

ओड़गी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धरसेड़ी निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा मारपीट कर गम्भीर चोट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम धरसेड़ी निवासी जयकरन को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही अर्जुन गोंड़ ने डण्डा से मारपीट किया जिससे उसे गम्भीर चोट आई है। जयकरन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अर्जुन के विरूद्ध धारा 325 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।


सूरजपुर

बसदेई चैकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बसदेई निवासी एक 12 वर्षीय बच्ची की कुंआ में गिरने से पानी में डुबने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम बसदेई निवासी सुन्दर सिंह की 12 वर्षीय पुत्री सुमन की कुंआ में गिरने से पानी में डुबने के कारण मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


सूरजपुर

चन्दौरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नवाधक्की में एक वाहन चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वहीं के एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया। पुलिस के अनुसार ग्राम नवाधक्की निवासी अखलेष जायसवाल गांव में ही कहीं जा रहा था तभी वाहन क्रमांक सीजी 15 सीआर 2094 के चालक ग्राम कन्डिया थाना चलगली जिला बलरामपुर निवासी चन्द्रीका सिंह ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया। अखलेष जायसवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने चन्द्रीका के विरूद्ध धारा 279, 337 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।