स्पोर्ट्स डेस्क ( आयुष जायसवाल ) -आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच धोनी के ग्रह राज्य रांची में हो रहा है….इसी बीच भारतीय टीम इस मैच में सेना के सम्मान में आर्मी कैप पहन कर उतर रही है.. यह बीसीसीआई द्वारा शुरू की गई मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत वह हर साल एक मैच में आर्मी कैप पहन कर उतरेगी… साथ ही उस मैच की सारी फीस भी भारतीय सेना के शहीदों को दी जाएगी…इस मैच में भी भारतीय खिलाड़ी पुलवामा शहीदों के परिवार को मैच की पूरी फीस देंगे…भारतीय टीम के इस सम्मान के अंदाज की सभी तारीफ कर रहे है..
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है….इसी बीच टॉस से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी ने आर्मी कैप दी… साथ ही टॉस के समय कप्तान विराट कोहली ने आर्मी कैप पहनी हुई थी…
धोनी के गृहनगर रांची में हो रहे मैच में सारी नजर महेंद्र सिंह धोनी पर रहेगी….
वही भारतीय टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है और इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी….