नारायणपुर.. नक्सलियों ने एक बार फिर से अंदरूनी क्षेत्रो से निकलकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है..और नारायणपुर – ओरछा मार्ग पर आवागमन बाधित करने के लिए..सड़क के बीचों – बीच पेड़ काटकर गिरा दिया है..जिसकी वजह से दहशत के माहौल में यात्री बसों के पहिये थमे हुए है..
इसके अलावा कल नक्सलियों ने जिले के ही गुदाड़ी गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था..
वही अब सुरक्षा बलों ने सर्चिंग गश्त तेज कर दिया है..और यह कयाश लगाए जा रहे की.. सुरक्षा बलों को आज बड़ी सफलता हाथ लग सकती है..