अम्बिकापुर 12 अप्रैल 2014
जिला निवार्चन अधिकारी श्रीमती ऋतु सैन के निर्देषानुसार लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिषत् में वृद्धि एवं षत् प्रतिशत मतदान करने के उद्देष्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत् जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज अपर कलेक्टर श्री एन.एन. एक्का के नेतृत्व में विकासखण्ड बतौली के ग्राम पंचायत बेलकोटा में मतदाता जागरूकता ज्योति एवं मतदाता जागरूकता रथ पहुंचा। स्थानीय लोगों, प्रेरक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, डिपो होल्डर द्वारा उत्साहपूर्वक मतदाता जागरूकता ज्योति का स्वागत किया गया।
सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया है कि बेलकोटा में एन.सी.सी. कैडेट्स के बच्चों द्वारा ज्योति की आगवानी कर प्रभात फेरी निकाली। ग्र्राम में सभा में कला जत्था दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सभा में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु षपथ दिलाई गई। इसके पश्चात बतौली में क्रेषर एवं ईंटभट्ठों में कार्यरत् मजदूरों से संपर्क कर 24 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही कलाजत्था व जागरूकता रथ द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
ग्राम पंचायत बिलासपुर के पंचायत भवन में सभा कर ई.व्ही.एम. मषीन की जानकारी दी गई तथा जागरूकता रैली निकाली गई। ग्राम पंचायत बोदापारा में श्रमिकों, कृषकों, महिला एवं बुजुर्ग से संपर्क कर मतदान करने हेतु षपथ दिलाई गई। ग्र्राम पंचायत बोदा में मषाल रैली का आयोजन किया गया तथा सभी मतदाताओं को मतदान करने की षपथ दिलाई गई। ग्राम सरमना में जिला स्तरीय कलाजत्था दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित फिल्म, जिलाा निवार्चन अधिकारी का संदेष का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, डिपोहोल्डर, रोजगार सहायक, सचिव, प्रेरक एवं स्थानीय लोगों द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया।