आन लाईन भी बनवा सकते है ड्रायविंग लाईसेंस, दलालो से बचने कलेक्टर ने भी किया आग्रह

अम्बिकापुर

  • आप घर बैठे बनवा सकते है ड्रायविंग लाईसेंस
  • दलालो की दलाली के बचने का सार्थक उपाय
  • कम समय मे बिना किसी परेशानी के प्राप्त हो सकता है लाईसेंस
  • कलेक्टर ने आरटीओ आफिस मे चल रही दलाली प्रथा के बाद लोगो से किया आग्रह
  • आम जनता की सुविधा हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई-सेवा केन्द्र में आनलाइन आवेदन हेतु पृथक काउण्टर की व्यवस्था की जावेगी।

 

ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए आवेदकों को आँनलाईन आवेदन करना चाहिए। लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में पूरी तरह पादर्शिता लाने के लिए जिले में यह व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु शासन की वेबसाइट www.cgtransport.org  में विजिट कर आनलाइन आवेदन भर सकते हैं तथा भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान आँनलाइन किया जा सकता है। आवेदक आवेदन करते समय लर्निंग लाइसेंस टेस्ट हेतु अपनी सुविधा के अनुरूप उपलब्ध तिथियों में से Appointment Slot   का चयन कर तिथि व समय बुक कर सकते हैं।

फार्म भरने के बाद आवेदक को फार्म व आँनलाइन शुल्क भुगतान रसीद का प्रिंट, 03 पासर्पोट साइज फोटोग्राफ एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। जहां फार्म व दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस के लिए कम्प्यूटरीकृत टेस्ट लिया जावेगा। टेस्ट में पास होने पर आवेदक के Bio matrix आदि लिए जाएंगे एवं तत्काल लर्निंग लाइसेंस तैयार कर आवेदक को प्रदान किया जाएगा।

लर्निंग लाइसेंस से स्थाई लाइसेंस बनवाने हेतु न्यूनतम 01 माह पश्चात् आवेदक फार्म 4 में आवेदन कर सकेंगे। जिसके बाद नियत प्रक्रिया के तहत आवेदक का ड्राइविंग टेस्ट लिया जावेगा एवं उत्तीर्ण होने पर आवेदक को कम्प्यूटरीकृत स्मार्ट कार्ड के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा जो सुरक्षा चिप से युक्त होगा।
आँनलाइन लर्निग लाइसेंस (Online Learning License) बनाने की प्रक्रिया

1.    सर्व प्रथम आनलाइन आवेदन के लिए http://www.cgtransport.org/ पर जाएं
2.    वेबसाइट में पर Online LL Appointment  System पर जाएं
3.   Apply for New LL Appointment  सेलेक्ट करें।
4.    आवेदक समस्त प्रविष्टियां पूर्ण करें एवं उपलब्ध Appointment Slot में उपलब्ध तिथि एवं समय का चयन कर आवेदन SAVE करें।
5.    आवेदन सेव करने के पश्चात् भारतीय स्टेट बैंक के इंटरनेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।