कटघोरा मे बिना ट्रीटमेंट के सप्लाई हो रहा पेय जल.. दूषित पानी पीने को मजबूर लोग
Parasnath Singh
Published: March 2, 2014 | Updated: August 30, 2025 1 min read
कोरबा से इरफान खान की रिपोर्ट
कटघोरा नगर पंचायत के लोग पानी कि किल्लत झेलने को मजबूर है ही साथ ही साथ इन्हे दूषित पानी कि सप्लाई कि जा रही है आलम ये है कि यहाँ बिना ट्रीटमेंट के पानी कि सप्लाई कि जा रही है ऐसा नहीं कि यहाँ ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए पैसे नहीं आये मगर नगर पंचायत कि उदासीनता के कारण इसका निर्माण नहीं हो सका,,,, एक तरफ जहा लोग दूषित पानी पिने को मजबूर है तो दूसरी तरफ नगर पंचायत अपनी जिम्मेदारी के बजाये दूसरे के पाली में गेंद ड़ाल रहा है !
पानी कि जीर्ण शीर्ण ये वो टंकी है जहा से कटघोरा नगर पंचायत के वार्डो में पानी कि सप्लाई कि जाती है और लोग अपनी प्याश बुझाते है मगर जरा
गौर से देखिये कि पानी कि सप्लाई कि प्रक्रिया में किस कदर लापरवाही बरती जा रही है दरअसल नदी के किनारे बने इस पम्प हाउस में सीधे नदी से पानी लाया जा रहा है और एक टैंक में इसे इकठ्ठा किया जा रहा है यहाँ पानी को किसी प्रकार से ट्रीट नहीं किया जा रहा बल्कि महज बलीचिंग पाउडर डाल इसकी सप्लाई कि जा रही है,,,,, आलम ये है कि सामन्य दिनों में करीब २० से ३० और गर्मी के दिनों में करीब ८० से १०० टैंकर पानी कि सप्लाई कि जाती है ! लोगो का भी आरोप है कि उन्हें सुद्ध पानी कि सप्लाई भी नहीं कि जा रही है ऐसे में उन्हें प्रदूषित पानी पीना पड़ रहा है !
नगर पंचायत क्षेत्र में पिने के पानी कि किल्लत है ये तो नगर पंचायत के अध्यक्ष भी मानते है मगर इसके लिए वो अलग हे दलील दे रहे है अध्यक्ष कि माने तो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए १२.५० करोड़ रुपये भी आये है मगर पीएचई विभाग उसकी निर्माण एजेंसी है और वो ही देर कर रहा है हालाकि वो जल्द ही समस्या दूर करने कि दलील दे रहे है !!
अब अध्यक्ष जो भी दलील दे मगर क्षेत्र के लोगो सुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना नगर पंचायत कि जिम्मेदारी है जिसमे ये फ़ैल हो रहा है ऐसे में इस लोगो को परोसे जा रहे इस खतरे का जिम्मेदार भी नगर पंचायत ही है !
अमृत राव (पम्प हाउस कर्मचारी)
यहाँ नदी से पानी लाते है, ट्रीट नहीं करते !
सोन खान (नगर वासी)
ऐसे ही गंदा पानी आता है हम पिने को मजबूर है !
रतन मित्तल (अध्यक्ष कटघोरा नगर पंचायत)
ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण चल रहा है, पीएच ई विभाग देर कर रहा है !