प्राधिकरण का अध्यक्ष बनने के बाद गृह क्षेत्र पहुंचे खेलसाय सिंह का कुछ इस प्रकार हुआ स्वागत…

सूरजपुर. सरगुजा एंव उत्तरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रेमनगर विधानसभा से विधायक खेल साय सिंह जैसे ही सूरजपुर की सीमा के पहले गांव तारा पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने उनका जमकर स्वागत किया. ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से शुरू हुआ आतिशि स्वागत का दौर तारा से शुरू होकर जिले के विभिन्न गांवों तक चलता रहा.

खेलसाय सिंह दो बार लगातार विधायक बनने के साथ कांग्रेस से सरगुजा सासंद भी रह चुके हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त मृदुभाषी श्री साय समूचे सूरजपुर जिले मे अपनी स्वच्छ छवि के कारण काफी लोकप्रिय हैं. लोगों के बीच लोकप्रियता को विषय की समझ के, कारण छत्तीसगढ़ शासन ने उनको विकास प्राधिकरण जैसी अहम जिम्मेदारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव के काफी करीबी माने जाने वाले खेल साय सिंह के इस प्रमोशन के बाद कयास ये लगाए जा रहे कि कई व्यस्थाओ मे पिछडे सूरजपुर जिले और प्रेमनगर के विकास मे वो विशेष योगदान देंगे.

तारा मे उनके स्वागत के लिए पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ मे जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जगते, सुभाष गोयल, रमेश दनोदीया नरेश राजवाड़े,एआईसीसी मेंंबर सुनील अग्रवाल, राजू सिंह, चन्दन सिंह, तुलसी यादव, प्रदीप साहू
इस्माइल खान,शिव नारायण गुप्ता
राम लखन सिंह,बंशी साहू, मनोज पात्रे, मेही साहू,मेहँदी यादव और चंद्रभान सिंह और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.