कोरिया..सूबे में नये सरकार के अस्तित्व में आते ही. इन दिनों प्रशासन अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही के मूड में है..और खनिज माफियाओ पर शिकंजा कसने में राजस्व अमला आतुर है..यही कारण है कि राजस्व अमला अब अवैध खनन माफियाओं पर लगातार कार्यवाही कर रहा है..
वही जिले के राजस्व अमले ने रेत तस्करों पर कार्यवाही करने की ठान ली है..और लगातार अवैध खनन पर कार्यवाही क्रम जारी है..
दरसल कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विकास खण्ड के एनएसपीआर कम्पनी के द्वारा ग्राम घुटरा में धुनैटी नदी पर अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर मनेन्द्रगढ़ की नायब तहसीलदार शशिभूषण सोनी की टीम पहुँची थी..और उस टीम ने कार्यवाही करते हुये 3 हाईवा,एक पोकलेन और एक ट्रेलर को जप्त किया था..पर मौके का फायदा उठाकर दो हाईवा चालक गाड़ी समेत फरार होने में कामयाब रहे..