सुकमा..नक्सलियों ने अपने भारत बंद को सफल बनाने के लिये..छत्तीसगढ़ और ओड़िसा के सरहद पर बसे मलकानगिरी जिले के माथळी थाना क्षेत्र में आज एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया है..वही इधर यात्री बस में आगजनी की घटना के सूचना के बाद सुकमा जिले के सरहदी ईलाको में सर्चिंग तेज कर दी है..
दरसल नक्सलियों ने 25 जनवरी से 31जनवरी तक भारत बंद का ऐलान किया था..और आज नक्सलियों के भारत बंद का 5 वा दिन है..यही नही नक्सलियों ने अपने कथित भारत बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ और ओड़िशा सीमा पर बसे मलकानगिरी के माथळी थाना क्षेत्र के पहुपदर गांव में एक यात्री बस को आग हवाले कर दिया है..
वहीं पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त यात्री बस में 12 यात्री सवार थे ..जिन्हें 25 से 30 की संख्या में हथियार बन्द पहुंचे नक्सलियों ने बस से उतार कर आग के हवाले कर दिया..इस आगजनी की घटना को दरभा डिवीजन के नक्सलियों के शामिल होने की बात कही जा रही है..