दिल्ली..बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों में से एक और हिंदी फिल्मों के जाने माने पटकथा और संवाद लेखक कादर खान निधन हो गया है..वे लंबे समय से अस्वस्थ थे..और उनकी निधन की खबर के बाद बॉलीवुड की दुनिया मे मातम पसर गया है..
दरसल कादर खान लम्बे समय से बीमार थे..और उपचार के दौरान उनका निधन कनाडा के एक अस्पताल में हो गया है..कादर खान कनाडा में अपने बेटे सरफराज के परिवार के साथ रहते थे..कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ.. उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.. इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे.. इससे पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिख चुके थे.. एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी..