जांजगीर चांपा.. जांजगीर के केरा रोड जय स्तंभ चैक के पास सीएम भुपेश बघेल गुरू घासीदास जंयती कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ में केबिनेट मंत्री शिव डहरिया, जांजगीर चांपा सांसद कमला देवी पाटले, जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल भी रहे शामिल. कार्यक्रम में सीएम जय स्तंभ का पुजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया. साथ ही कार्यक्रम मे सतनामी समाज के जिला पदाधिकारीयो द्वारा सीएम भूपेश बघेल का स्वागत किया. कार्यक्रम में सतनामी समाज के आसपास से आये लोग सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भारी भींड़ रही…
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ सीएम भुपेश बघेल ने कहा कि बाबा गुरूघासी दास के इस जंयती समारोह मे सभी लोगो को बधाई. बाबा के बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का समय आ गया हैं हम सब बाबा के बताये गये रास्ते पर चल कर उनके कार्यो का अनुशरण करे. यही बाबा की सच्ची पूजा होगी. गुरूघासी दास जयंती मे पधारे सीएम ने सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मे 15 साल बाद महसुस हो रहा है जब छत्तीसगढ़या के सरकार बना है. ये परिवर्तन के कल्पना कोई नही किया था. 15 साल के राज करने के बाद भाजपा 15 सीट मे सिमट गया. सभी किसानो का कर्ज बिना भेद भाव कर माफ करेगें. किसानों को खेती किसानी कि लिए गर्मी फसल के लिए पानी दिया जायेगा. किसानो की पशुओं के चारा का व्यवस्था करना कांग्रेस सरकार का काम है…