लाइफस्टाइल डेस्क : जो बच्चे Breakfast पर सही तरह से ध्यान नहीं देते हैं उन्हें आगे चलकर मेटाबॉलिक सिंड्रोम (Metabolic Syndrome) की समस्या आ सकती है। ऐसे बच्चे भविष्य में हार्ट अटैक, स्ट्रोक और डायबिटीज जैसी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। स्वीडन की उमीया यूनिवर्सिटी ने अपनी नई रिसर्च में इस बात का दावा किया है।
रिसर्च के अनुसार –
रिसर्च टीम की हेड, मारिया वेन्नबर्ग के अनुसार, “ब्रेकफास्ट में कमी और मेटाबॉलिक सिंड्रोम में सीधा कनेक्शन है, लेकिन हमारे द्वारा की गई रिसर्च और पहले की रिसर्च में भी ब्लड शुगर रेगुलेशन पर नकारात्मक प्रभाव दिखाता है।
गौरतलब है कि पिछली कई रिसर्च में यह साबित हो चुका है कि मेटाबॉलिक सिंड्रोम एशिया और अफ्रीका-कैरेबिया के पुरुषों और महिलाओं में ज्यादा पाया जाता है।