बालकोनगर, 3 अक्टूबर। एच.आई.व्ही. एड्स के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने ‘जागृति परियोजना’ संचालित की है। जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से परियोजना का क्रियान्वयन स्वयंसेवी संगठन स्त्रोत ने किया है। बालकोनगर के परसाभाठा में आयोजित एक दिवसीय शिविर में 32 नागरिकों का निःशुल्क एच.आई.व्ही. परीक्षण किया गया। लगभग 250 स्थानीय नागरिकों ने शिविर में भाग लिया।
कोरबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. चंचल की टीम ने शिविर में आए नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कोरबा जिला चिकित्सालय की लैब टेक्नीशियन श्रीमती रीना वर्मा ने रैपिड किट की मदद से नागरिकों में एच.आई.व्ही. की स्थिति की जांच की। एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र की श्रीमती वीणा मिस्त्री और स्त्रोत के कार्यकर्ताओं ने आगंतुकों को एच.आई.व्ही. एड्स एवं यौन रोगों की रोकथाम संबंधी अनेक पहलुओं की जानकारी दी। संगता सहभागी संगठन समिति के कार्यकर्ताओ ने शिविर के आयोजन में सक्रिय भागीदारी की। नागरिकों ने बालको एवं स्वास्थ्य विभाग के आयोजन की सराहना की।