नरेन्द्र मोदी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौदहवे दिन 4 नाकआउट मैच खेले गए।

NARENDRA MODI CRIKCET CUP AMBIKAPUR2
NARENDRA MODI CRIKCET CUP AMBIKAPUR2

अम्बिकापुर

Random Image
NARENDRA MODI CRIKCET CUP AMBIKAPUR
NARENDRA MODI CRIKCET CUP AMBIKAPUR

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नरेन्द्र मोदी कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के चैदहवें दिन चार 32 नाकआउट मैच आज 14.02.2014 को खेले गये। पहला मैच ब्वाएज़ क्लब व कोबरा इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्वाएज़ क्लब की टीम निर्धारित 12 ओव्हरो में 100 रनों का लक्ष्य दी, जिसके जवाब में कोबरा इलेवन की टीम 39 रन ही बना सकी। मुकाबले में ब्वाएज़ क्लब 60 रनों से विजयी रहा। मैच के मैन आफ द मैच सतीष मिश्रा रहे, जिन्होने अपने टीम के लिए 33 रन बनाया और 5 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए, जिन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह ने पुरस्कृत किया।
दूसरा मैच महात्मा गांधी वार्ड क्रिकेट क्लब व फ्रेण्ड्स क्लब अजिरमा के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर महात्मा गांधी वार्ड क्रिकेट क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करते हुए 11वें ओव्हर में महज 42 रनों पर सिमट गई, जिसके जवाब में छठवें ओव्हर में ही महात्मा गांधी वार्ड क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैच में मैन आँफ दी मैच राकेष पाण्डेय रहे, जिन्होने पांच विकेट लेते हुए फ्रेण्ड्स क्लब अजिरमा को सस्ते में समेटकर अपनी टीम को जीत दिलाई, जिन्हे कार्यक्रम अतिथि दिलिप भसीन व मनोज सोनी ने पुरस्कार दिया।

तीसरा मैच जयजवान सीनियर व बेमिसाल इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें जयजवान सीनियर ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 12 ओव्हरो में 101 रन बनाये, जिसके जवाब में बेमिसाल इलेवन की टीम 60 रनों पर ही बिखर गई, यजवान सीनियर ने 41 रनों से मैच अपने

NARENDRA MODI CRIKCET CUP AMBIKAPUR
NARENDRA MODI CRIKCET CUP AMBIKAPUR

नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच यषराज रहे, जिन्होने अपनी टीम के लिए 33 रन बनाए और एक महत्वपूर्ण विकेट भी लिया, जिन्हे मैच के मुख्य अतिथि नई दुनिया से असीम सेनगुप्ता, अम्बिकावाणी से दीपक सर्राठे, पत्रिका से रामप्रवेष विष्वकर्मा व देषबन्धु से भानुप्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।

चौथा मैच डी0सी0सी0 व ब्लू स्टार इलेवन के मध्य खेला गया। मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी डी0सी0सी0 की टीम ने 86 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब मे सरगुजा युनाईटेड क्लब की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मैन आँफ द मैच सोनु रहे, जिन्हे ज़ी मध्यप्रदेष-छत्तीसगढ़ के ब्युरो प्रमुख मनीष सोनी ने ट्राँफी देकर पुरस्कृत किया।

मैच में अम्पायर चन्द्रेष नंदन झा, पीयुष त्रिपाठी, राकेष सिन्हा, सत्यम सोनी, अखिलेष त्रिपाठी, बृजेष यादव रहे। इस अवसर पर मनमोहक कामेन्ट्री गोपाल पाण्डेय, शानु कष्यप व संतोष षुक्ला ने की। जबकि स्कोरिंग जाँनीदीप चैबे, अमनदीप ने की।

NARENDRA MODI CRIKCET CUP AMBIKAPUR
NARENDRA MODI CRIKCET CUP AMBIKAPUR

समिति की ओर से जन्मेजय मिश्रा, संतोष दास, निष्चल सिंह, विषाल गोस्वामी, शंभू सोनी, बबलू गुप्ता, विष्वविजय सिंह तोमर, राहुल गुप्ता, दिब्यांषु केषरी, गोलू यादव, नितेष सिंह, डाॅक्टर, रोहित तिवारी, दिग्विजय सिंह, धीरज सिंह सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।